पूर्व मंत्री के करीबी भाजयुमो नेता पर युवती ने लगाया रेप का आरोप , FIR दर्ज होने के बाद हुआ फरार
देश , 05-10-2023 6:55:11 AM
शिमला 05 अक्टूबर 2023 - हिमाचल प्रदेश के शिमला में रेप का केस सामने आया है. 33 साल की युवती ने युवक पर आरोप लगाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है. शिमला पुलिस युवती को मेडिकल के लिए ले गई है. बालुगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिमला के ही युवक पर आरोप है. युवक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का भी पदाधिकारी रहा है और पूर्व मंत्री का खास रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती होटल कारोबारी हैं और इसी के चलते दोनों की जान पहचान हुई थी. शिमला पुलिस के अनुसार, अप्रैल 2023 का यह मामला है और 03 अक्टूबर को युवती की तरफ से मामले की शिकायत दी गई है. पीड़िता पंजाब के मोहाली के जीरकपुर की रहने वाली है. आरोपी युवक छोटा शिमला के खलिनी का रहने वाला है।
शिमला पुलिस के आला आधिकारियों ने बताया कि बालूगंज में धारा 376 , 354 , 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


















