इन सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने की अटकलें तेज , कटेगी वर्तमान विधायको की टिकट
मध्य प्रदेश , 05-10-2023 6:12:40 AM
भोपाल 05 अक्टूबर 2023 - प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। वहीं अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सात और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
दरअसल, बीजेपी दिग्गजों की दो दिनों तक लगातार बैठक हुई। इन बैठकों के बीच कुछ सांसदों को दिल्ली और भोपाल बुलाकर उनसे बात की गई। कहा जा रहा है कि इस बैठक में ये फैसला लिया गया है।
गजेंद्र पटेल , रोडमल नागर , जीएस डामोर , केपी यादव , राज बहादुर सिंह को चुनाव लड़ाने की अटकलें तेज हो गयी हैं। वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को भी उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया गया है। बैठक में राज्यसभा सांसद में से भी एक या दो चेहरों को मौका देने पर विचार हुआ है।


















