पूर्व विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता का हार्ट अटैक से निधन , पार्टी में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश , 05-10-2023 4:49:56 AM
प्रतापगढ़ 04 अक्टूबर 2023 - जनता दल से बीरापुर विधानसभा से विधायक रहे सपा नेता श्याद अली का बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। सात माह पूर्व हार्ट अटैक आने पर उनका लखनऊ में आपरेशन हुआ था।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार शाम को प्रतापगढ़ पहुंचे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में मिलने के बाद श्याद अली की तबीयत खराब हुई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां उनका निधन हो गया।
पूर्व विधायक श्याद अली के आकस्मिक निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अब श्याद अली के परिजनों से मिलने उनके घर और अस्पताल जा सकते हैं।


















