छत्तीसगढ़ के 10 लोग MP में हुए सड़क हादसे का शिकार , एक महिला की मौत और,,
मध्य प्रदेश , 05-10-2023 3:19:19 AM
विदिशा 04 अक्टूबर 2023 - भोपाल-सागर नेशनल हाईवे क्रमांक 146 पर ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के मनोरा के पास मंगलवार की रात नाले की पुलिया की रेलिंग से कार टकराकर पलट गई। कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। एक ही परिवार के यह लोग छत्तीसगढ़ के खुशहालपुर के रहने वाले हैं। घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के खुशहालपुर का रहने वाला सोनी परिवार ने उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन किए। इसके परिवार ने सीहोर में कुबेरेश्वर धाम के दर्शन किए और छतरपुर के बागेश्वरधाम जा रहे थे।
हादसे में नंदिनी सोनी पति किशन सोनी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। किशन सोनी पिता धन्नालाल (35) , किशन सोनी की पुत्री निकिता सोनी (7) , पुत्र हर्षित (10) , मृतका नंदिनी की बड़ी बहन लक्ष्मी सोनी (43) , नीलिमा सोनी (45) , नीलिमा की बेटी एकता सोनी (21) , नैतिक सोनी (17) , किशन की सास मीनाबाई (60) और दो बच्चे घायल हो गए।


















