CGPSC में कार्यवाहक चैयरमैन की नियुक्ति , नोटीफिकेशन हुआ जारी , इन्हें मिला प्रभार
रायपुर , 05-10-2023 1:32:38 AM
रायपुर 04 अक्टूबर 2023 - राज्य सरकार ने डॉ. प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) का प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्मा अभी पीएससी के सदस्य हैं। उन्हें कार्यवाह अध्यक्ष का प्रभार देने के संबंध में गजट (नोटिफिकेशन) भी जारी कर दिया गया है।
डॉ. प्रवीण वर्मा 16 जुलाई 2021 को CGPSC के सदस्य बनाए गए थे। मूलत: बेमेतरा के रहने वाले डॉ. प्रवीण वर्मा पूर्व विधायक डॉ. चेतन वर्मा के पुत्र हैं।
कार्यवाहक चैयरमैन की नियुक्ति साथ ही अब यह तय हो गया है कि CGPSC में नए अध्यक्ष की नियुक्ति नई सरकार के गठन के बाद होगा।


















