अंधविश्वास - अमर होने के लिए 04 साल के बच्चे की बलि देकर पिया खून , इलाके में मची सनसनी
देश , 04-10-2023 11:28:50 PM
खन्ना 04 अक्टूबर 2023 - पंजाब के खन्ना में नरबलि का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने किसी तांत्रिक के कहने पर पड़ोस में रहने वाले 4 साल के बच्चे की गला काट कर हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने बच्चे का खून भी पिया घटना पंजाब के खन्ना जिले में सिटी खन्ना थाना क्षेत्र का है।
सोमवार देर रात को आरोपी ने बच्चे को अगवा किया था. परिजनों को मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर बच्चे का शव बरामद करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं अब पुलिस आरोपी की निशानदेही पर तांत्रिक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अरविंदर कुमार के रूप में हुई है. वह समाज का ना केवल ताकतवर आदमी बनना चाहता था, बल्कि वह अमर भी होना चाहता था. इसके लिए वह कई तरह की सिद्धियां हासिल करना चाहता था।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इन सिद्धियों के लिए उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक ने ही उसे सुझाव दिया था कि ये सिद्धियां नरबलि से ही मिल सकती हैं. तांत्रिक ने ही उसे नरबलि की विधि बताई थी. इसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के खून से सने कपड़े, वारदात में इस्तेमाल चाकू समेत तंत्र मंत्र के सामान जब्त किया हैं।


















