छत्तीसगढ़ - शिक्षक नेता इदरीश खान सस्पेंड , DEO ने की कार्यवाही , जाने क्या है मामला
गरियाबंद , 04-10-2023 4:50:53 AM
गरियाबंद 03 अक्टूबर 2023 - शिक्षक नेता इदरीश खान को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक नेता पर अभद्रता, विवाद व अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में सस्पेंशन आदेश जारी कर दिया है। आरोप है कि शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रा नवागढ़ विकासखंड गरियाबंद में पदस्थ सहायक शिक्षक इदरीश खान ने 30 सितंबर को डीईओ कार्यालय गरियाबंद में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था।
सस्पेंशन आदेश के मुताबिक इदरीश खान ने डीईओ कार्यालय में एलबी टी संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति को लेक पूरा विवाद किया। निलंबित शिक्षक पर गाली गलौज करने , मोबाइल के जरिये अनुचित रूप से पत्र व्यवहार करने शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने का गंभीर आरोप है।
विभाग ने इसे सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन माना है। इदरीश खान को सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय गरियाबंद में अटैच किया है।

















