छत्तीसगढ़ - प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट बनी भाजपा के गले की फांस , झेलनी पड़ रही है इस समाज की नाराजगी
रायपुर , 04-10-2023 3:01:44 AM
रायपुर 03 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक अपनी दूसरी सूची जारी नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल भाजपा अपनी यह बहुप्रतीक्षित सूची मीडिया में जारी कर सकती है। लेकिन सोशल मीडिया पर बीजेपी की एक संभावित सूची पहले से ही वायरल हो चुकी है जिसे लेकर कई सवाल उठने लगे है। दरअसल इस लिस्ट में सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नाम सामने रखे गए है। हालांकि भाजपा इसे ख़ारिज कर चुकी है लेकिन यह लिस्ट अब भाजपा के लिए ही सिरदर्द बन चुकी है।
दरअसल इस वायरल सूची में किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी गुजराती समाज के नेता को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। इसे ही लेकर अब गुजराती समाज ने भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर को पत्र लिख कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।


















