पति की हत्या कर महिला दो मर्दों के साथ चलाने लगी चक्कर , एक प्रेमी को छाेड़ा तो कर दिया खुलासा
उत्तर प्रदेश , 04-10-2023 2:38:30 AM
हमीरपुर 03 अक्टूबर 2023 - यूपी के हमीरपुर में दो साल से गायब एक युवक का सच जानने के लिए घर की खुदाई हो रही है. आशंका है कि बीवी ने ही अपने पति का मर्डर कराकर लाश को घर में ही दफना दिया.जिसके बाद अब घर की खुदाई हो रही है. लेकिन अभी तक कोई लाश नहीं मिली है. पुलिस और हमीरपुर प्रशासन का कहना है कि अगर महिला के पति की लाश मिलती है तभी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उसके पति को सिर्फ लापता हुआ माना जाएगा ना की मरा हुआ।
मामला हमीरपुर के मोहल्ला दीवानपुरा का है. यहां रहने वाला खेमराज पिछले 2 साल से गायब है इसके लापता होने से खेमराज की बीवी भी परेशान नहीं हुई. बल्कि पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी अनार सिंह के साथ रहने लगी. इससे आसपास के लोगों का शक बढ़ने लगा कि पति गायब है और बीवी गैर मर्द के साथ रहने लगी है. लेकिन उस समय ज्यादा सवाल नहीं उठे. लेकिन अभी कुछ महीने पहले अचानक उस महिला ने अपने प्रेमी को भी छोड़ दिया और अब तीसरे प्रेमी के साथ रहने के लिए गांव छोड़ दिल्ली पहुंच गई।
इससे दूसरे प्रेमी अनार सिंह को झटका लगा. तब उसने आसपास के लोगों को बताया कि खेमराज की हत्या हो चुकी है. उसका मर्डर बीवी ने ही कराया है. कत्ल के बाद उसकी लाश को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. ये बात जब लापता खेमराज के घरवालों को पता चली तो पुलिस में शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद एसडीएम से शिकायत की गई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को दिल्ली से बुलाया और घर के अंदर खुदाई शुरू होने लगी. कई घंटे की खुदाई के बाद भी अभी कोई लाश नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि खुदाई जारी रहेगी. अगर कोई सबूत नहीं मिलता है तो महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।


















