छत्तीसगढ़ - सरकारी कर्मचारी की बेटी को ब्लैकमेल कर किया रेप , प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन
बिलासपुर , 03-10-2023 10:02:40 PM
बिलासपुर 03 अक्टूबर 2023 - कलेक्टोरेट में पदस्थ कर्मचारी के बेटे पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी और उसके भाई की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि पांच साल पहले उसकी मुलाकात आदर्श ठाकुर नाम के युवक से हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और मिलना जुलना भी शुरू हुआ। इस दौरान आदर्श ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता भी उसके झांसे में आ गई।
एक दिन आदर्श ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी के भाई अंशुल ठाकुर ने चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आदर्श पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि वो अगर किसी को इसकी शिकायत करेगी तो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर देगा।
इस बीच युवती प्रेग्नेंट हो गई आरोपी को इसकी जानकारी हुई तो उसने अबॉर्शन करवा दिया। पीड़िता लोक-लाज के भय से इसकी शिकायत किसी से नहीं की। जब आरोपी ने शादी करने से इंकार किया तो इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


















