CM भूपेश बघेल आज सक्ती दौरे पर , देंगे करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात
रायपुर , 03-10-2023 4:27:10 PM
रायपुर 03 अक्टूबर 2023 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सक्ती और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे सक्ती के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल 12.50 बजे ग्राम डबरा में आयोजित कार्यक्रम में जनता को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। विकास कार्यों की सौगात देने के बाद सीएम भूपेश बघेल आम जनता को संबोधित करेंगे।
सक्ती से कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर लौटेंगे और फिर शाम पांच बजे दुर्ग के लिए रवाना होंगे। सीएम भूपेश बघेल शाम 5.10 बजे जिला न्यायालय परिसर पहुंचेंगे और जिला अधिवक्ता संघ के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।


















