सक्ती विधानसभा से भाजपा ने तय किया प्रत्याशी , चुनाव में यह देंगे डॉ महंत को टक्कर , देखे नाम
रायपुर , 03-10-2023 1:33:46 AM
रायपुर 02 अक्टूबर 2023 - भाजपा की दूसरी सूची के लिए 69 सिंगल नाम तय हो चुके है अब पार्टी द्वारा प्रत्यासियो के नामों का अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कल देर शाम तक भाजपा की दूसरी सूची जारी हो सकती है जिन विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बनी है उसमें मुख्य रूप से जांजगीर चांपा से नरायाण चंदेल , मस्तूरी से कृष्णमूर्ति बांधी , रायगढ़ से ओपी चौधरी , जशपुर से रायमुनि भगत , बिलासपुर से अमर अग्रवाल , बैकुंठपुर से भैया लाल राजवाड़े ,भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडे , दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर , पत्थलगांव से गोमती साय ( सांसद ) , बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा , दुर्ग से गजेंद्र यादव ,
सक्ती विधानसभा से डॉ. खिलावन साहू , रायपुर ग्रामीण से मोती साहू , भरतपुर से रेणुका सिंह , बेमेतरा से राहुल टिकरिया , पंडरिया से विश्वेष्वर पटेल , पामगढ़ से संतोष लहरे , कवर्धा से विजय कुमार शर्मा , सीतापुर से राम कुमार टोप्पो , नारायणपुर से केदार कश्यप और कटघोरा से प्रेम पटेल का नाम मुख्य रूप से शामिल बताया जा रहा है।


















