छत्तीसगढ़ - सूखे तालाब की खुदाई में युवती की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
सरगुजा , 21-07-2023 1:17:26 AM
अम्बिकापुर 20 जुलाई 2023 - सरगुजा में एक युवती की लाश मिली है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है. मामले की तहकीकात की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा के दरिमा थाने क्षेत्र की घटना है. बताया जा रहा है कि सूखे तालाब में युवती की लाश दफन थी गड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि हत्या कर शव को दफन कर दिया गया है. गांव वालों की सूचना पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को गड्ढे से खोदकर बाहर निकाला गया है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. दरिमा थाना क्षेत्र के गांव-भालू कछार नगेरा घुटरा की घटना है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी है।



















