छत्तीसगढ़ - SDM के तबादले पर जमकर हुई आतिशबाजी , मना जश्न , जाने क्या है मामला
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 19-07-2023 1:08:00 AM
मनेंद्रगढ़ 18 जुलाई 2023 - संयुक्त कलेक्टर और खंड़गंवा की SDM नयन तारा सिंह तोमर का तबादला हो गया है. तबादले के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. कांग्रेसियों ने खूब आतिशबाजी की. दरअसल, अपने ही सरकार के अधिकारियों पर कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भ्रष्टाचार समेत तमाम तरह के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने शिकायत की थी।
ट्रांसफर के बाद कांग्रेसी बड़ी संख्या में SDM ऑफिस को शुद्धीकरण के लिए गंगाजल लेकर ऑफिस पहुंचे. जहां गंगाजल छिड़काव को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर बहस हुई. SDM ऑफिस में बैठकर भजन कीर्तन की. वहीं प्रदर्शन के दौरान नव नियुक्त SDM विजेंद्र सारथी कार्यालय पहुंचे. मामले को लेकर कांग्रेसियों से बातचीत की. मामला शांत होने के बाद कांग्रेसियों ने SDM कार्यालय में गंगाजल छिड़कर नए SDM को छत्तीसगढ़ी महतारी की छाया प्रति भेंट की।



















