छत्तीसगढ़ - जवाहर नवोदय विद्यालय में फैला संक्रमण , 100 से अधिक छात्र आये चपेट में , मचा हड़कंप
बिलासपुर , 17-07-2023 10:04:54 PM
बिलासपुर 17 जुलाई 2023 - बिलासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आई फ्लू का संक्रमण फैल गया है। करीब 100 छात्र इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग स्कूल में ही कैंप लगाकर बच्चों का उपचार कर रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों को इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। यह पूरा मामला मस्तूरी के मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से स्कूली बच्चों की आंखों में दर्द हो रहा था और लगातार पानी निकल रहा था। तीन दिन के अंदर ही एक-एक कर स्कूल के ज्यादातर बच्चों को इस तरह की शिकायतें होने लगी। इसके बाद इसकी जानकारी मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को दी गई।
इसके बाद डॉक्टरों ने विद्यालय परिसर में ही कैंप लगाकर बच्चों की जांच शुरू की। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि, बच्चे बैक्टीरिया , वायरस , फंगस की संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने सभी को सावधान रहने की हिदायत दी है। इसके साथ ही बच्चों को दवाइयां भी दी जा रही है।
जानिए क्या है आई फ्लू
आई फ्लू यानि कि कंजंक्टिवाइटिस। इस बिमारी में आंखों में जलन होती है। असल में यह एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है। लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया भी इस संक्रमण का कारण होता है । नाक, कान और गले में हुए इंनफेक्शन की वजह से आंखों में यह संक्रमण होता है। पहले यह एक आंख में और फिर धीरे से दूसरे आंख को भी संक्रमित कर देता है।


















