छत्तीसगढ़ - दो शावकों के साथ गाँव मे घुसी मादा तेंदुआ , ग्रामीणों में दहशत का माहौल
महासमुंद , 17-07-2023 6:05:54 PM
महासमुंद 17 जुलाई 2023 - ग्राम लखनपुर के बस्ती में बीती रात तीन तेंदुए घुमते दिखे. तेंदुए का फुटेज CCTV कैमरे में कैद हुआ है. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लखनपुर के कृष्ण कुमार पटेल के घर के पास तेंदुए को देखा गया है।
CCTV फुटेज में कुत्ते को एक मादा तेंदुआ दौड़ाते हुए और दो शावक तेंदुआ के पीछे से आते दिख रहे हैं. महासमुंद वनपरिक्षेत्र के रेंजर ने तेंदुए के रिहायशी इलाके में घुमने की पुष्टि की है. लखनपुर के जंगल से इनके आने की संभावना जताई जा रही है. वन विभाग ने गांव वालों को रात में सतर्क रहने की सलाह दी है।



















