सक्ती जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 144 पाव देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सक्ती , 15-07-2023 10:35:09 PM
सक्ती 15 जुलाई 2023 - सक्ती जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है बीते शुक्रवार को डभरा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग कार्यवाही कर 1000 लीटर शराब जप्त की गई थी वही आज शनिवार को बाराद्वार पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से 144 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया है।
दरअसल बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाराद्वार वार्ड क्रमांक 07 निवासी विकास उर्फ सोनू गुप्ता पिता सत्यनारायण गुप्ता अपने घर मे अवैध रूप से देशी शराब छिपा कर रखा हुआ है जिसे आज अपनी बाईक पर लेकर बेचने जाने वाला है।
सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर रेड कार्यवाही कर विकास उर्फ सोनू गुप्ता और दिलीप साहू को 144 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।



















