कोरबा जिले में भारी बवाल , छेड़छाड़ के आरोपी के घर मे घुसी भीड़ , पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील
कोरबा , 15-07-2023 5:18:43 AM
कोरबा 14 जुलाई 2023 - कोरबा के कटघोरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं को लिफ्ट देने के बहाने एक युवक उन्हे जंगल लेकर चला गया। यहां युवक ने एक छात्रा के कपड़े उतरवाकर छेड़छाड़ करने के साथ उसका विडियों बनाया जाने लगा। छात्राओं के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद कुछ युवक मौके पर पहुंचकर उन्हे बचाया।
इस घटना की जानकारी के बाद नाराज परिजन और सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने आरोपी सलीम खान के घर का घेराव कर उसके दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दिया गया। क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा हैं।
स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का ये मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक कटघोरा क्षेत्र के ग्राम अभयपुर में रहने वाली 8वीं क्लास की छात्रा रोज की तरह सिंघाली स्कूल गयी थी। शाम के वक्त छुटटी होने के बाद गांव की दो छात्रा एक साथ पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ढेलवाडीह में रहने वाले सलीम खान (30) नामक युवक ने उन्हे उनके गांव तक छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बाईक पर बैठा लिया। लेकिन आरोपी युवक ने रास्तें में पढ़ने वाले जंगल के अंदर बाइक ले जाकर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने लगा। बताया जा रहा हैं कि आरोपी सलीम खान ने 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को डरा-धमका कर उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर विडियों बनाने लगा।

















