छत्तीसगढ़ - नारियल से भरा ट्रक बाईक सवार पर पलटा , दब कर CSEB कर्मचारी की मौत
जगदलपुर , 15-07-2023 2:48:43 AM
जगदलपुर 14 जुलाई 2023 - परपा थाना क्षेत्र में नारियल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं हेल्फर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर नारियल हटवाकर करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया जा सका। इसके बाद बाइक सवार का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पंडरीपानी की ओर से नारियल से भरा ट्रक रायपुर जाने के लिए निकला था। तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान तीरथगढ़ में दरभा के मंगलपुर पटेलपारा पंचायत निवासी सूर्यपाल बघेल 30 वर्ष बाइक पर आ रहा था। ट्रक पलटने से वह सूर्यपाल उसी के नीचे दब गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने SDRF की मदद से ट्रक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली। इस पर मजदूर बुलाकर ट्रक पर लदी नारियल की बोरियां हटवाई गईं। फिर ट्रक सीधा करवाकर युवक का शव नीचे से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक सूर्यपाल बघेल तोकपाल में CSEB में ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था।



















