सक्ती - अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 03 आरोपियों से 1000 लीटर शराब जप्त
सक्ती , 15-07-2023 12:53:17 AM
सक्ती 14 जुलाई 2023 - पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे के निर्देशानुसार सक्ती पुलिस द्वारा आज अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है पूरे जिले में आरोपियों से लगभग 1000 लीटर शराब की जब्ती की गई है।
चंद्रपुर निवासी पिंटू यादव के दुकान से लगभग 275 लीटर शराब की जब्ती की गई है जिसमें उड़ीसा से लाकर अवैध शराब बेचना पाया गया है इसके खिलाफ चंद्रपुर थाने में कार्रवाई की जा रही है आरोपी पिंटू यादव फरार है।
इसी तरह आरोपी दिनेश जांगड़े के घर से लगभग 300 लीटर महुआ शराब और लगभग 125 लीटर देशी - विदेशी शराब की जब्त की गई है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
चंद्रपुर निवासी नरेश जांगड़े से पिकअप में लगभग 302 लीटर (35पाव) शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है जिसके खिलाफ डभरा थाने में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अमित सिंह , आरक्षक फारुख खान , आरक्षक दीपेंद्र मधुकर , आरक्षक जोगेश राठौर , आरक्षक उमेश साहू , आरक्षक मनीष राजपूत , आरक्षक राकेश राठौर , आरक्षक घनश्याम पांडे का विशेष योगदान रहा



















