छत्तीसगढ़ - हल्का नम्बर 14 का पटवारी ओमप्रकाश मंडावी निलंबित , SDM ने की कार्यवाही
मुंगेली , 12-07-2023 7:00:57 AM
मुंगेली 12 जुलाई 2023 - पथरिया ब्लाक अंतर्गत ताबदले के बाद हल्के का प्रभार नही लेना पटवारी को महंगा पड़ गया। प्रशासनिक आदेश नहीं मानने पर SDM बी.आर. ठाकुर ने कार्रवाई करते हुए पटवारी ओमप्रकाश मंडावी को निलंबित कर दिया। चंदली हल्का नंबर 14 में पटवारी ओमप्रकाश मंडावी जिनका स्थानंतरण 15 मई 2023 को सरगांव मुख्यायल में हुआ था।
स्थानांतरण के बाद भी पटवारी नवीन मुख्यायल में कार्य ग्रहण नही कर रहे थे और पुराने हल्के वाली जगह पर भी कार्य नहीं कर रहा था। चूंकि इसी बीच सभी पटवारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हड़ताल खत्म होने के बाद सभी पटवारी अपने अपने हल्के में राजस्व कार्य करने में लग गए थे ।
लेकिन पटवारी ओमप्रकाश मंडावी महीनों बीत जाने के बाद भी अपने स्थांतरण जगह में जाने के बजाय स्थांतरण रोकवाने के लिए नेताओं के चक्कर लगा रहे थे। मामले में SDM बी.आर. ठाकुर ने घोर अनुशासनहीनता माना और पटवारी ओम प्रकाश मंडावी को उनके कार्य से निलंबित कर दिया।

















