छत्तीसगढ़ - क्लियर हुआ रेलवे ट्रैक , मालगाड़ियों का परिचालन शुरू , यात्री ट्रेने अभी रहेगी रद्द
जगदलपुर , 12-07-2023 2:30:11 AM
जगदलपुर 11 जुलाई 2023 - किरंदुल - कोत्तावालसा रेलमार्ग मंगलवार दोपहर को बहाल हो गया लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसे देखते हुए किरंदुल - विशाखापटनम के बीच चलने वाली दोनों यात्री ट्रेनों को और दो दिन रद्द रखा जाएगा। मालगाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है लेकिन घटनास्थल अरकू रेलखंड के करकवालसा और बोर्रागुहालु के बीच ट्रेनों की अधिकतम गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी।
बता दे कि सोमवार शाम को इस रेललाइन पर आंधप्रदेश स्थित अरकू रेलखंड में इन दोनों स्टेशनों के बीच पहाड़ों से चट्टानाेें के टूटकर पटरी पर गिरने से मार्ग बाधित हो गया था। रेललाइन और ओवर हेड इलेक्ट्रिक सिस्टम को भी काफी नुकसान पहुंचा था।
घटना की जानकारी मिलते ही वाल्टेयर रेलमंडल के प्रबंधक अनूप सतपथी अधिकारियों के साथ रात में ही घटनास्थल पहुंच गए थे। लगभग दो सौ अधिकारी - कर्मचारी मार्ग बहाल करने के मिशन पर लगाए गए थे। रात भी चट्टानों को हटाने और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सुधारने का काम चला। मंगलवार दोपहर 12 बजे मार्ग बहाल करने में सफलता मिली।
बता दे कि केके रेललाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इस रेललाइन में ओड़िशा और आंध्रप्रदेश में जैपुुर से बोड्डावारा के बीच अनंतगिरी घाट में लगभग सवा सौ किलोमीटर की रेललाइन घाट सेक्शन में पहाड़ों और सुरंगपथ से होकर गुजरती है। बरसात के दिनों में यहां लैंड स्लाइडिंग का खतरा बढ़ जाता है।



















