सक्ती - राहगीरों से लूटपाट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार , देर रात देते थे वारदात को अंजाम
सक्ती , 12-07-2023 12:16:37 AM
सक्ती 11 जुलाई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 09 जुलाई 2023 को प्रार्थी अरथराम राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी हालाहुली थाना खरसिया और 10 जुलाई 2023 को प्रार्थी सौरभ ढेढे उम्र 26 वर्ष निवासी टाटा चौकी अडमार ने अड़भार चौकी में रिर्पोट दर्ज कराया कि बोकरेल नहर पुल के पास दो बाईक से 5-6 लोगों के द्वारा रास्ता रोक कर मारपीट करते हुए रुपये एवं मोबाईल को लूटकर ले गए है।
प्रार्थियों की रिपोर्ट विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पोता के कुछ लोगों के द्वारा अड़भार , फगुरम , मालखरौदा के क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे है।
सूचना पर गिरधर उर्फ राजगीर बैरागी पिता स्व सीताराम उम्र 34 वर्ष , राजू निषाद पिता राज कुमार निषाद उम्र 20 वर्ष , ओम केंवट पिता बसंत केवट उम्र 20 वर्ष , रोशन कुमार केवट पिता वेद प्रकाश केवट उम्र 21 वर्ष, रेशम केंवट पिता मंगलू राम केवट उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम पोता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर एवं HF डिलक्स मोटर सायकल , एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम 5000 रूपये को जप्त कर सभी पांचों आरोपियो को गिरफतार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि योगेश पटेल. सहा. सउनि श्याम लाल पैकरा, आर. राजेश धिरहे, सत्येंद्र राठौर, अशोक साहू, राजेश साहू, महेश मधुकर सुरेंद्र कंवर, रूपेश कंवर, मोती गोपाल, उमेश सिंदार का सराहनीय योगदान रहा।



















