छत्तीसगढ़ - जल चढ़ाने बाबाधाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार हुई हादसे का शिकार , दो लोगो की मौत
बलरामपुर , 11-07-2023 10:55:51 PM
बलरामपुर 11 जुलाई 2023 - एक दर्दनाक सड़क हादसे में दोे लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक एक ही कार पर सवार होकर कुछ लोग झारखंड के देवघर बाबा धाम जा रहे थे।
इसी दौरान धनवार बोर्डर के करीब एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद घायलों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है।
दोनों मृतक वाड्रफनगर पुलिस चौकी सोनडीहा गांव के रहने वाले थे। हादसा बसंतपुर के फुल्लीडुमर घाट के पास हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सावन के मेले में सभी को देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में बाबा भोले को जल चढ़ाने जा रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।



















