छत्तीसगढ़ - माता पिता के नाम भाउक पत्र छोड़ कर 28 वर्षीय युवक हुआ लापता , तलाश जारी
मुंगेली , 28-06-2023 5:05:08 AM
मुंगेली 27 जून 2023 - मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का एक युवक का लापता हो गया. जानकारी के मुताबिक लोरमी नगर क्षेत्र का एक युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जो 24 घंटे पहले यानी एक दिन पहले सुबह अपने घर में एक चिट्ठी छोड़कर घर से बिना किसी को बताए ही निकल गया है. दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी अब तक घर नहीं पहुंचा।
हालांकि इस बात की जानकारी होने और दिन भर युवक की तलाश के बाद उक्त लोरमी निवासी 28 वर्षीय युवक सावन पिता सुरेश डड़सेना को खोजने की मुहिम सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 24 घंटे पहले घर से लापता हुए युवक ने एक लेटर घर में छोड़कर गया है जिसमें उन्होंने लिखा है अपने घर वालों से माफी मांगते हुए लिखा है. कि Sorry अम्मा-पापा मैं situation संभाल नहीं पाया. आप लोगों के लिए घर बनाना चाहता था, तो मैंने उधारी ले लिया दोस्तों से जो एक हिसाब से डूब गया।
लेटर में लिखा कि मेरे telegram गांव में आना उसमें सारी जानकारी मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि युवक घर मे बिना किसी को सूचना दिए ही गायब है जिसका दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।


















