छत्तीसगढ़ - मेडिकल दुकान संचालक के आंख में मिर्च डाल कर लूट की कोशिश
मुंगेली , 24-06-2023 8:22:19 PM
मुंगेली 24 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बदमाश की साजिश को ग्रामीणों ने फेल कर दिया. इतना ही नहीं लुटेरे को जमकर पीटा भी. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, लोरमी में मेडिकल दुकान संचालक के आंख में केमिकल और मिर्च पाउडर झोंककर लूट की कोशिश करने वाले युवक को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की है.
इतने ही नहीं लूट की प्लानिंग को फेल कर दिया है. शातिर युवक लूट की फिराक में था. आरोपी युवक को ग्रामीणों ने केमिकल और मिर्च पाउडर के साथ पकड़ा है. इस दौरान आरोपी युवक को भीड़ ने जमकर पीटा. लालपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. लालपुर थाना के राजपुर की घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















