जांजगीर चाम्पा - हायवे पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 27-05-2023 2:47:13 AM
जांजगीर चाम्पा 26 मई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 मई 2023 को प्रार्थी अपने मोटरसायकल से अरविंद इंडस्ट्रीज अफरीद ड्यूटी जा रहा था। नल घर के सामने मेन रोड के पास पहुचा था वैसे ही नरेन्द्र भैना , अतुल केंवट एवं श्रीकांत यादव सभी निवासी अफरीद प्रार्थी का रास्ता रोककर प्रार्थी से शराब पीने के लिये पैसा की मांग किये।
प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर तीनों आरोपीयो ने एक राय होकर होकर प्रार्थी को अश्लील गाली और जान से मारने की धमकी देकर हाथ , मुक्का , पैर , घुसा से मारपीट कर चोट पहुंचाये और प्रार्थी के मोटर सायकल को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/ 2023 धारा 341, 294, 327, 506, 427, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी नरेन्द्र भैना उम्र 29 साल , अतुल केंवट उम्र 28 साल और श्रीकांत यादव उम्र 26 साल निवासी अफरीद को दिनाँक 26 मई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव , सहायक उप निरीक्षक डी.एल. बरेठ , प्रधान आरक्षक राजेश कोशले , आरक्षक सुनील रमन , लक्ष्मीनारायण कौशिक और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



















