छत्तीसगढ़ - विवाहिता ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , सुसाईड नोट पर किया एक गलती का जिक्र
मुंगेली , 06-01-2023 10:54:06 PM
मुंगेली 06 जनवरी 2023 - मुंगेली में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है खुदकुशी के पहले एक पुरानी डायरी के पन्ने पर महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमे उसने अपनी गलती की वजह से फांसी लगाने और पति को न फसाने की बात लिखी है।
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर में 26 वर्षीया सुरजा बाई खाण्डे अपने पति और एक बच्चे के साथ रहती थी। 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका पति दाल मिल में काम करता है दो कमरों के घर में पति- पत्नी व बच्चा रहते थे। बीती रात 9 बजे खाना खाकर तीनो सोने चले गए। सुबह जब पति की नींद खुली तो उसे अपनी पत्नी फांसी पर लटकते हुए मिली।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची। जहां उसे सुसाइड नोट मिला। वर्ष 2016 की पुरानी डायरी में महिला ने फांसी में लटकने से पहले सुसाइड नोट लिख छोड़ा था। जिसमे उसने पापा व मां के नाम से सुसाइड नोट लिखा था। जिसमे उसने लिखा था कि मुझसे एक गलती हो गई है और इसलिए मैं बाबा जी के पास जा रही हूं। प्लीज अम्मा आप लोग मेरे पति को मत फंसाना,उसे तो कुछ भी नही पता। मैं ही अपनी गलती की वजह से घुट घुट कर जी रही थी। इसलिए जा रही हूं। मेरे पति और बच्चो की जिम्मेदारी आपके ऊपर है।
पापा अम्मा मुझे माफ़ करना मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी है।


















