छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , दो बाघो ने ग्रामीण पर किया हमला , गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती
मुंगेली , 2022-07-11 03:16:44
मुंगेली 10 जुलाई 2022 - छत्तीसगढ़ के मुंगेली में दो बाघों ने युवक पर हमला कर दिया। युवक के कमर के नीचे और हाथ पर बाघ ने पंजे से वार किया। इसके चलते युवक का मांस निकल गया। किसी तरह पेड़ पर चढ़कर युवक ने अपनी जान बचाई। बाघों के जाने के बाद युवक खून से लथपथ गांव लौटा। इसके बाद उसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक अचानक मार टाइगर रिजर्व (ATR) में मशरूम बीनने के लिए गया था।जानकारी के मुताबिक, मुंगेली के चिरहट्टा गांव में रहने वाला वनवासी जेठू बैगा शनिवार को ATR के जंगल में मशरूम (पुट्टू) बीनने के लिए गया था। इसी दौरान दो बाघों ने अचानक से उस पर हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए जेठू भागा, पर बाघ ने उसके ऊपर पंजे से वार कर दिया। इसके चलते उसके कमर के नीचे का मांस निकल गया। किसी तरह जेठू पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान काफी देर तक बाघ नीचे खड़े रहे। जेठू ने बताया कि बाघों के जाने के बाद वह किसी तरह गांव पहुंचा। इसके बाद ग्रामीण और वन विभाग के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अस्पताल पास होने के चलते उसे यहां भर्ती कराया गया। फिलहाल जेठू खतरे से बाहर बताई जा रही है।