अवैध रूप से कोयला परिवहन करते दो ट्रक जप्त , खनिज विभाग की कार्यवाही
मुंगेली , 2022-03-06 06:00:37
मुंगेली 06 मार्च 2022 - खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक हरियाणा की हैं, जो कि कोयला को ट्रक से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. जब्त वाहन से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर खनिज विभाग ने कार्यवाही की है।
मुंगेली खनिज विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर पद्मनी जांगड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने अपनी टीम के साथ लोरमी इलाके में देर रात दबिश देकर अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते दो वाहन को जब्त किया है।
जब्त वाहन से कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर खनिज अधिनियम के तहत ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. माइनिंग इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि कोयले से भरे दोनों ट्रक हरियाणा के हैं, जिसे मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था. बहरहाल, दोनों जब्त वाहन को लोरमी थाने के सुपुर्द किया गया है।
बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।