छत्तीसगढ़ में सामने आया दिल को झकझोर देने वाली घटना , जो बचाता था सबकी जान उसी के साथ हुआ ऐसा की
दंतेवाडा , 10-08-2021 9:43:31 PM
दंतेवाड़ा 10 अगस्त 2021 - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।
इस दौरान एक झकझोर देने वाली घटना हुई DRG की टीम रेस्क्यू में जुटी तो एक जवान के हाथों में उसकी मां का ही शव आ गया। उसे यह पता भी नहीं था कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में उसकी मां सवार थी।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) के जवान तेलम-टेटम इलाके में सर्चिंग पर निकले थे तभी उन्हें लोगों की चीख-पुकार सुनाई दी जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में डूबी नजर आई।
DRG के जवान लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद गए इन्हें में जवान वसू कवासी भी शामिल था। इन जवानों ने एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। बाद में उन्होंने देखा की ट्रॉली पानी में उल्टी पड़ी है। तो उसके नीचे भी लोगों को तलाशना शुरू किया इसी दौरान वसू कवासी के हाथ में एक महिला का शव आया वह उसे बाहर लेकर आया और जैसे ही उसकी नजर चेहरे पर गई वह फूट-फूटकर रोने लगा क्योंकि वह शव उसकी ही मां फूके कवासी का था साथी जवानों ने उसे किसी तरह संभाला।


















