छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , राज्य शासन ने की 08 एल्डरमैन की नियुक्ति निरस्त
दुर्ग , 31-07-2021 12:31:35 AM
दुर्ग 30 जुलाई 2021 - दुर्ग जिले के भिलाई के रिसाली नगर पालिका निगम के सभी 08 एल्डरमैन हटा दिये गए है इस बाबत राज्य सरकार ने नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया है।
बता दे की 10 महीने पहले ही राज्य सरकार ने एल्डरमैन की नियुक्ति की थी. अब चुनाव के बाद ही एल्डरमैन की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नगर पालिक निगम रिसाली के विलास बोरकर , प्रेम साहू , फकीर राम ठाकुर , तरुण बंजारे , अनुप डे , किर्ती लता वर्मा , संगीता सिंह और डोमार देशमुख को मनोनीत किया गया था. अब इन सभी की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।
- देखे आदेश की कॉपी -



















