जांजगीर चाम्पा - अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में दो दोस्तों की मौत
जांजगीर चाम्पा 29 जनवरी 2026 - इस वक्त बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव ( खिसोरा) से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अविनाश यादव पिता बुधराम 22 वर्ष और अविनाश यादव पिता संतोष 21 वर्ष निवासी खिसोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार दोनो दोस्त एक बाइक में सवार होकर किसी काम से नवागांव जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के चक्के में आने से दोनो की घटना स्थल ही मौत हो गई।
बलौदा पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना कारीत ट्रैक्टर और बाइक को जब्त किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

















