सक्ती से बड़ी खबर - NH 49 पर पलटा हायवा, सुआडेरा से बाराद्वार तक लगी वाहनों की लंबी कतार
सक्ती , 18-01-2026 10:50:04 PM
सक्ती 18 जनवरी 2026 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा NH-49 पर सकरेली ओवरब्रिज के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर हायवे के बीचोबीच पलट गई है। इस हादसे के बाद NH-49 पूरी तरह से बाधित हो गया है। और सुआडेरा से लेकर बाराद्वार तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
हादसा रात 08.30 से 09 बजे के बीच की बताई जा रही है। मौके पर बाराद्वार पुलिस और यातायात विभाग के जवान पँहुच गए है और ट्रेलर को हटा कर NH-49 में यातयात को बहाल करने में जुट गए है।
खबर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नही मिल पाई है कि हादसा कैसे और क्यो हुआ और इस हादसे में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है।

















