बंद मकान में एक ही परिवार के 05 लोगो की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस ने जताई यह आशंका
सहारनपुर 20 जनवरी 2026 - सरसावा में बंद मकान के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ पहुंच मामले की जांच की। सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया है कि पहले अशोक कुमार ने परिवार के सदस्यों को गोली मारी इसके बाद खुद भी अपनी कनपटी गोली मार ली। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि अमीन कोविड के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था और पहले भी अपने स्वजन को खाने में नींद आदि की गोलियां मिलाकर देता था।
सरसावा कस्बे की कौशिक विहार कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार 40 वर्ष तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ उनकी मां विद्यवती 70 वर्ष, पत्नी अजिता 37 वर्ष, बेटा कार्तिक 16 वर्ष व देव 13 वर्ष भी साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह अशोक कुमार व उनके स्वजन के गोली लगे शव मकान के अंदर ही पड़े मिले। मकान का अंदर से ताला लगा हुआ था। आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी सरसावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही डीएम मनीष बंसल व एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वजन से पूछताछ में शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि अशोक कुमार कोविड के बाद से मानसिक तनाव में चल रहा था। उसका डिप्रेशन का उपचार भी चल रहा था। चर्चा है कि उसने पहले अपने स्वजन को नींद की गोली दे दी।इसके बाद उसने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं बाद में अपनी कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

















