राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप
बेंगलुरु 20 जनवरी 2026 - कर्नाटक के DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) के. रामचंद्र राव अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें उन्हें महिलाओं के साथ कथित तौर पर “आपत्तिजनक स्थिति” में दिखाया गया है. वीडियो सामने आते ही राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि, राव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो “फर्जी, मनगढ़ंत और पूरी तरह झूठे” हैं।
DGP रामचंद्र राव ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. मंत्री के घर के बाहर उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं हैरान हूं. यह सब fabricated है. मुझे नहीं पता ये वीडियो कैसे आए.” राव ने यह भी दावा किया कि अगर वीडियो पुराने बताए जा रहे हैं, तो वे “करीब आठ साल पुराने” हैं, जब वे बेलगावी में पोस्टेड थे. उन्होंने कहा कि वे अपने वकील से सलाह लेकर इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
कर्नाटक सरकार ने अपने आदेश में कहा कि राव का व्यवहार “सरकारी कर्मचारी की गरिमा के खिलाफ और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण” बना है. आदेश में यह भी कहा गया कि प्रथम दृष्टया उनका आचरण All India Services (Conduct) Rules, 1968 का उल्लंघन है, इसलिए उन्हें तत्काल निलंबित किया जा रहा है. निलंबन अवधि में वे बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

















