छत्तीसगढ़ - 40 हजार की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार 18 जनवरी 2026 - पति की बेरहमी से हत्या करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति की हत्या करवाने के लिए 40 हजार में सुपारी किलर हायर किया था। आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाया, फिर नशा होने पर उसे कार में डालकर रेलवे लाइन लेकर पहुंचे। यहां पर आरोपियों ने तलवार से पहले सिर को काटकर अलग किये, फिर धड़ को रेलवे लाइन के पास फेंक कर सिर को गड्ढे में दबा दिये थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों पत्नी व मामा ससुर समेत चार आरोपियों को पकड़ा हैं।
दरअसल, 11 जनवरी की सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम मजगांव के पास हथबंद- भाटापारा रेलवे लाइन के पास लागब 30 साल के युवक की सिर कटी लाश पड़ी हुई थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1), 238 BNS का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद 4 दिन बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी पिता गोपाल जोशी 39 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह जिला बेमेतरा के रूप में हुई। मृतक की पहचान होते ही पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कार्रवाई प्रारंभ की गई। मुखबिर सूचना व कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए गैस कुमार जोशी की हत्या करने वाले मृतक की पत्नी व 2 सुपारी किलर सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक गैस कुमार अपनी पत्नी कुसुम से आए दिन लड़ाई झगड़ा, मारपीट व अमानवीय व्यवहार करता था, जिससे पत्नी कुसुम परेशान रहती थी। मन ही मन पति को मारने की योजना बनाने लगी। इस योजना को अमल में लाने के लिए उसने अपने मामा राजेश भारती व दो अन्य सुपारी किलर को शामिल किया। इसके बाद दोनों सुपारी किलर से काम करने के लिए 40,000 में सौदा तय हुआ। इसके बाद घटना की पूरी योजना बनाकर आरोपियों द्वारा गैस कुमार की हत्या कर दिया गया।

















