करोड़पति निकला सड़को पर भीख मांगने वाला भिखारी मांगीलाल, संपत्ति देख कर अधिकारियों के उड़े होश
इंदौर 18 जनवरी 2026 - मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भिखारी ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर रखी है. सुनकर आपको धक्का लगेगा की लोगों द्वारा मिली चिल्लर से कोई करोड़पति कैसे बन सकता है. लेकिन इंदौर के भिखारी "मांगीलाल" के पास करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
जब भिखारी "मांगीलाल" बारे में जानकारी निकाली गई तो यह सामने आया कि उसका इंदौर शहर में तीन पक्के मकान हैं. जिसमें भगत सिंह नगर में 16 बाई 45 का एक तीन मंजिला मकान, शिवनगर में 600 स्क्वायर फीट में दूसरा मकान, इसके साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से विकलांगता के तहत मिलने वाला अलवास में एक 10 बाय 20 का 1 बीएचके का मकान भी उसका निकला. साथ ही उसने सराफा के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर पैसा भी दे रखा है. वह एक सप्ताह और एक दिन के हिसाब से ब्याज भी वसूलता है।
इतना ही नही भिखारी "मांगीलाल" ने इंदौर शहर के बाहर आने जाने के लिए डिजायर गाड़ी भी ले रखी है. इसको चलाने के लिए एक ड्राइवर रखा हुआ है. जिसे वह हर महीने 10 से 12 हजार रुपए सैलरी देता है. फिलहाल भिखारी के बारे में और भी कई तरह की जानकारी रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाली जा रही हैं।
दअरसल शहर को भिखारी मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार भिखारी उन्मूलन अभियान चला रहा है. रेस्क्यू दल के नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी कि, ''पिछले काफी दिनों से सराफा से एक भिखारी के बारे में सूचना मिल रही थी, जो एक पटिए वाली गाड़ी पर जाकर क्षेत्र में भीख मांगता है और विकलांग है. इसी के चलते उसका रेस्क्यू किया गया.''
नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया, '' मांगीलाल काफी सालों से सराफा क्षेत्र में ही घूम-घूम कर भीख मांग रहा था. दिन में जहां सराफा में बड़ी संख्या में लोग सोने चांदी की खरीदारी करने के लिए आते हैं, तो वहीं रात में चौपाटी घूमने के लिए देश-विदेश से कई लोग आते हैं. मांगीलाल उन्हीं लोगों के आसपास बैठ जाता है. उसकी विकलांगता को देखते हुए कई लोग उसे पैसे दे देते हैं. इस तरह से रोजाना के हिसाब से वह 400 से ₹500 की कमाई कर रहा था।

















