छत्तीसगढ़ - भावना पांडेय सहित 06 IPS अफसरों का तबादला, मिली नई पोस्टिंग, देखे आदेश की कॉपी
रायपुर , 11-09-2025 10:07:47 PM
रायपुर 11 सितम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल के तहत IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है। गृह विभाग (पुलिस) के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश में कुल 06 IPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं। यह तबादला राज्य में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी, गतिशील और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
तबादला सूची में IPS पंकज चंद्रा, भावना पांडेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिन्हा का नाम शामिल है। हालांकि आदेश में उनके नए पदस्थापन का विस्तृत उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में यह माना जा रहा है कि पुलिस कार्यों को बेहतर संचालन और जिला स्तर पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है।


















