छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार , इन 07 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना
रायपुर 11 सितम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर से आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की चेतावनी दी है। खास कर बस्तर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है, वहीं सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी गुरुवार को अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका भी जाहिर की है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बता दें की बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।


















