छत्तीसगढ़ - ट्रैक्टर में बारात जाना युवकों को पड़ा भारी , एक कि मौत और दो युवक बाल-बाल बचे


धमतरी 20 अप्रैल 2025 - धमतरी जिले में शादी समारोह में जा रहे तीन दोस्तों का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य साथियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना बोरई थाना क्षेत्र के मामला कसपुर और नवागांव के बीच का है।
जानकारी के अनुसार तीन दोस्त ट्रैक्टर पर सवार होकर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे चालक संजू नेताम ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बोरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को बल्ली के सहारे उठाया गया। चालक का शव ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था।
मृतक और उसके साथी बस्तर जिले के छोटे मालगांव के रहने वाले हैं और बोरिंग के काम के लिए कसपुर बेलर क्षेत्र में आए हुए थे। शनिवार रात करीब 8 बजे वे ट्रैक्टर से नवागांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में पलट गया, जिससे चालक संजू नेताम की मौके पर ही मौत हो गई।