पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को अपनाने से किया इनकार, वाघा बॉर्डर की ओर पाकिस्तानी गेट को किया बंद


नई दिल्ली 02 मई 2025 - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी खुलकर सामने आ गई है। भारत की मोदी सरकार ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध थोप दिए हैं। अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत तो दूर, सामान्य आवाजाही भी थम गई है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अब एक और अजीब फैसला लिया है, वो अपने ही नागरिकों को भारत से वापस लेने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि वाघा बॉर्डर की ओर पाकिस्तानी गेट बंद कर दिया गया है और इसके चलते कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान वापस लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। अब ये नागरिक कड़ी धूप और गर्मी में सड़क पर बैठने को मजबूर हैं, न ठीक से खाना मिल पा रहा है, न ही छांव।