छत्तीसगढ़ - IPL में सट्टा ख़िलाते 04 सटोरिये गिरफ्तार , मेन सरगना अविनाश माधवानी फरार

बिलासपुर 05 अप्रैल 2025 - बिलासपुर में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 08 मोबाइल, LD टीवी, एक सेटअप बॉक्स, दो हजार 260 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, गुरुवार को पुलिस को सकरी क्षेत्र के ग्राम हाफा में मोबाइल ऐप से आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टे की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस की टीम ने गांव में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान राजाराम ध्रुव (28), मविस कनौजे (25), ललित कुमार श्रीवास (40) और विनोद श्रीवास (41) को पकड़ लिया गया। इनके पास से सट्टे का हिसाब, आठ मोबाइल, एक LED टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपये बरामद किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पूछताछ में पता चला कि मोपका के गार्डन कॉलोनी में रहने वाले अविनाश माधवानी इन आरोपियों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। उन्हें खाईवाल अविनाश ने ही उन्हें लाइनअप किया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि खाईवाल अविनाश माधवानी IPL शुरू होने के पहले ही शहर छोड़ चुका है।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके पुराने रिकार्ड की भी जांच चल रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने पर उसके साथियों की जानकारी भी मिलेगी। पुलिस का दावा है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।