अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश , दिल्ली से 10 आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों में एक जांजगीर जिले का भी


बलौदाबाजार 10 अप्रैल 2025 बलौदाबाजार पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 10 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह ऑनलाइन लोगिन आईडी से क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए के IPL क्रिकेट सट्टे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को दिल्ली से बलौदाबाजार लाया।
बताया जा रहा कि भाटापारा शहर का बुकी दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन IPL सट्टा का कारोबार करते थे। आरोपियों से 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 सेटअप बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं नगदी रकम 38,000 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस ने दो पैनल/बुक के ब्रांच ऑफिस में कार्यरत अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
गिरफ्तार सटोरियो में..
01 - कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर
02 - पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर
03 अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा
04 - आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर
05 - आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा
06 - अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
07 --सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश
08 - शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश
09 - हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा
10 - महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा शामिल है।
