छत्तीसगढ़ के इन 06 जिलों में 03 घंटे के भीतर तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी , अलर्ट जारी


रायपुर 09 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम में अचानक बदलाव की संभावना के तहत यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में होगी बारिश रायपुर , दुर्ग , बेमेतरा , राजनांदगांव , कबीरधाम , खैरागढ़ मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही मध्यम गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक द्रोणिका के प्रभावी रहने से सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बदल गया है। इधर, सरगुजा संभाग के कई इलाकों में तेज हवा व गरज-चमक के साथ एक घंटे से अधिक समय तक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक द्रोणिका का असर दिख सकता है।
बारिश के कारण सरगुजा में शुरूआती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ एवं द्रोणिका के असर से मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। करीब एक घंटे तक बारिश हुई है। इसके बाद बारिश थम गई है। हालांकि हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हुए हैं।