छत्तीसगढ़ - Gajanand एप से IPL सट्टा ख़िलाते 03 सटोरिये गिरफ्तार , सट्टे का पूरा सेटअप जप्त


रायपुर 09 अप्रैल 2025 - IPL सीजन के साथ ही छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले Gajanand App से जुड़े तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी में पैसों के लेन-देन के लिए उपयोग किए जा रहे 228 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है. इन खातों में जमा राशि की जानकारी बैंकों से ली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ तिल्दा नेवरा थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल 2 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 स्थित एक मकान में Gajanand App के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. मौके पर छापा मारते हुए आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 4 मोबाइल फोन, लगभग ₹60 हजार नगद, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और सट्टे से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए. आगे की पूछताछ में पुलिस को खूबीराम पटेल और सोनू ऊर्फ शिवा सेन के नाम मिले, जो इसी ऐप की लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। दोनों को तिल्दा नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भी 3 मोबाइल फोन व लगभग ₹60,000 की सामग्री जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में खूबीराम पटेल पिता भूपतराम पटेल (27 वर्ष), निवासी ग्राम सासाहोली, वार्ड नं. 2, थाना तिल्दा नेवरा रायपुर , सोनू ऊर्फ शिवा सेन पिता प्रकाश सेन (30 वर्ष) निवासी सासाहोली वार्ड नं. 1 थाना तिल्दा नेवरा रायपुर , शैलेन्द्र सिंह ऊर्फ सोनू पिता स्व. वीरेंद्र सिंह (28 वर्ष) निवासी कर्मचारी कॉलोनी, वार्ड नं. 7 थाना सिमगा बलौदाबाजार शामिल है।