छत्तीसगढ़ - प्रत्याशी ने चुनाव में हार का मनाया जश्न , आभार रैली निकाल के जमकर किया डांस

धमतरी 17 फरवरी 2025 - चुनाव में हार का सामना करने वाले मायूस हो जाता है। प्रतिद्वंद्वी पर कई आरोप मड़ते है, लेकिन इन सबसे हटकर नगर निगम धमतरी से सबको चौंकाने वाली तस्वीरे आई है। धमतरी शहर के पीजी कालेज में शनिवार की सुबह मतगणना हुई। यहां नगर निगम के महापौर के एक पद व 40 पार्षदों के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती के बाद दोपहर को रिजल्ट आया। इसमें शहर के वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट आफिस से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल हार गई।
उन्हें इस चुनाव में 421 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा पटेल को अधिक वोट मिले और वे जीत गई। मतदाताओं के इस जनादेश को पराजित हुई कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल स्वीकार कर दोपहर में मतदाताओं के लिए बाजे गाजे के साथ रैली निकाली। मनीषा व उनके साथी युवती, वार्डवासियों ने जमकर डांस कर मतदाताओं का आभार माना। वे धुमाल की धुन पर जमकर थिरकते नजर आईं।
डांस व खुशी वाले इस तरह के आभार रैली के संबंध में कांग्रेस की पराजित पार्षद प्रत्याशी मनीषा पटेल का कहना है कि जीत के बाद तो हर कोई जश्न मनाता है लेकिन वे हार कर भी खुशियां मनाई।पहली बार इस तरह के आभार रैली देखकर सब आश्चर्य हो गए। पूरे दिन इसकी चर्चा शहर समेत आसपास में होती रही।