छत्तीसगढ़ - वोटिंग के दौरान बुजुर्ग मतदाता की बिगड़ी तबीयत , हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई मौत

धमतरी 11 फरवरी 2025 - निकाय चुनाव में मतदान के बीच धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां मतदान केंद्र में वोटिंग करने गए एक मतदाता की तबियत अचानक बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। पूरा मामला नगर पंचायत नगरी का है।
चुरियारा डीह वार्ड क्रमांक 12 निवासी कुंज बिहारी देव उम्र करीब 69 वर्ष चुरियारा डीह पारा में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे, तभी मतदान केंद्र में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े, इस दौरान वह मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला और उन्हें नगरी सिविल अस्पताल लेकर गए इस दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में नगरी BMO डॉ. अरुण नेताम ने बताया कि वोटिंग करने गए थे, इस दौरान उनको अटैक आ गया, जिन्हें हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो गई थी।