सक्ती - श्यामू के बाद एक और बड़े नेता ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा , कांग्रेस में हड़कंप का माहौल
सक्ती 29 जनवरी 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के बाद अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत डालमिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
PCC चीफ को प्रेषित किये गए इस्तीफे में अमृत डालमिया ने कहा कि वे भारी मन से अपना इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि वह हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित और वफादार रहे हैं। अमृत डालमिया ने आगे कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ पूरा किया है।
हाल ही में होने वाले नगर पालिका चुनावों से पहले अपने पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे के कारणों में से एक के रूप में सक्ती नगर पालिका परिषद चुनाव में श्यामसुंदर अग्रवाल को टिकट न देने के पार्टी के फैसले का हवाला दिया। उन्होंने इस फैसले से अपनी पीड़ा और असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह निष्पक्षता और न्याय के उनके सिद्धांतों के खिलाफ है।

















