सक्ती - भाजपा ने चूड़ी बिंदी बेचने वाली महिला को बनाया प्रत्यासी , इसके साथ होगा मुकाबला
सक्ती , 29-01-2025 3:53:08 PM
सक्ती 29 जनवरी2025 - निकाय चुनाव के लिए प्रत्यसियो के नाम का एलान होने के बाद अब प्रत्यसियो के कारोबार को लेकर कई तरह की खबर सामने आ रही है। भाजपा ने रायगढ़ महापौर के लिए चाय बेचने वाले को टिकट दिया है तो जांजगीर चाम्पा जिले में भी गुपचुप बेचने वाली और लेडीज टेलर को भी पार्षद और पालिकाध्यक्ष का प्रत्यासी बनाया है तो कांग्रेस ने रायपुर में पेपर बांटने वाले को भी पार्षद प्रत्यासी बनाया है।
अब खबर यह है कि भाजपा ने सक्ती के वार्ड क्रमांक 06 से चूड़ी बिंदी बेचने वाली महिला श्रीमती सावित्री जोगी को पार्षद का उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रही सावित्री जोगी का मुकाबला कांग्रेस के श्रीमती लेखनी देवांगन से होगा। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनो में से कौन मैदान मारता है।

















